मुनि की रेती: सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के तहत छापेमारी अभियान चलाया

मुनि की रेती :नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 और नगर क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के तहत छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पॉलिथीन पाए जाने पर 10 चालान किए गए जिनसे 1700 रूपए का राजस्व वसूला गया। मंगलवार को सैनेट्री इंस्पेक्टर कमल चौहान के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम ने नगर क्षेत्र में ढालवाला, 14 बीघा और कैलाश गेट क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 20 से अधिक दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया। 10 दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग कर बिक्री करते हुए पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई, जिनसे कुल 1700 रुपये का राजस्व वसूला गया। सैनेट्री इंस्पेक्टर ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों व सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध पालिका की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने और पॉलिथीन का उपयोग न करने अपील की।



