मुनि की रेती :QR कोड लगाये स्वच्छता फीडबैक प्राप्त करने के लिए आम जन का
मुनि की रेती : क्लीन टॉयलेट अभियान- 2024 तथा चका-चक शौचालय अभियान 2.0 के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने शौचालयों का स्वच्छता फीडबैक प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड लगाए। प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर मंगलवार को सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम पूर्णानंद खेल मैदान के समीप स्थित पब्लिक टॉयलेट में पहुंची और यहां टॉयलेट में स्वच्छता कार्यों का फीडबैक लेने के लिए क्यूआर कोड लगाए। साथ ही लोगों यहां लोगों से शौचालय की स्वच्छता का फीडबैक देने की अपील की। इसके बाद टीम ने पूर्णानंद घाट के समीप शौचालय, जानकी झूला पार्किंग में 02 सुलभ शौचालय, जानकी झूला मार्ग स्थित स्मार्ट शौचालय, मधुबन आश्रम तिराहा स्थित सुलभ शौचालय और रामझूला निकट प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित सुलभ शौचालय में क्यूआर कोड लगाए व शौचालयों के संचालकों को क्यूआर कोड के द्वारा स्वच्छता फीडबैक के बारे में बताया। इस दौरान सफाई निरीक्षक ने शौचालयों का स्वच्छता फीडबैक बेहतर ना पाए जाने पर शौचालय संचालकों को कार्रवाई हेतु चेताया। मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रज्जवल शर्मा, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।