मुनि की रेती : पुलिस ने किये 27 वाहन सीज…जिसने घुट्टी लगा रखी थी उसका भी चालान…कुल 123 चालान किये

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : अगर आपने यातायात नियम तोड़े तो मुनि की रेती पुलिस आपको छोड़ेगी नहीं.  या गाड़ी सीज या चालान भुगतने को तैयार रहें. इसलिए ध्यान से जाएँ मुनि की रेती इलाके में.   पुलिस द्वारा अभियान चलाकर किए गए 27 वाहन सीज,  शराब पीकर वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने तथा नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर किए गए 123 चालान.
थाना मुनि की रेती पर मिल रही जन शिकायतों जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले व हुड़दंग करने वाले तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों  के विरुद्ध 06/07.06.2024 को रात्रि में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती  रितेश साह के नेतृत्व में शिवानंद गेट, तपोवन तिराहा, लक्ष्मण  झूला तिराहा, मधुबन तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया।  यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों  जिसमे शराब पीकर वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने तथा नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध एमबी एक्ट में कार्रवाई करते हुए 27 मोटरसाइकिल/ स्कूटी को सीज  किया गया व 21 चालान न्यायालय तथा 75 चालान पर ₹ 51000  संयोजन शुल्क वसूला गया। इस अभियान में कुल 123 चालान किए गए* उक्त अभियान में SSI  योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट  राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी तपोवन  प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकी पुल  भंवर सिंह,  चौकी प्रभारी ढालवाला  आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी भद्रकाली उप निरीक्षक  जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी गूलर  कमल कुमार, महिला SI दीपिका तिवारी, उ0नि0प्र0  मंगेश कुमार सम्मिलित रहे।पुलिस के अनुसार  अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

हिन्दी English