5 साल के बच्चे को परिजनों से मिलाया मुनि की रेती पुलिस ने…नानी से बिछड़ गया था

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : 6 जनवरी  को मोक्ष धाम जानकी पुल के पास एक #बच्चा अपने #परिजनों से #बिछड गया था. जिसे पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम राम (काल्पनिक) S/O नरेश उम्र लगभग 4-5 वर्ष बताया और काफी पूछताछ करने बच्चे ने बताया की वह अपनी नानी के साथ यहां आया था जोकि उनसे बिछड़ गया है.  जिस पर पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों की काफी खोजबीन की गयी व आसपास के लोगों से काफी पूछताछ की गई. जिस पर जानकारी हुई की  बच्चा अपनी नानी के साथ शीशम झाड़ी में ही गली नंबर 11 में किराए पर रहता है। उक्त बच्चे की खोज हेतु अथक प्रयास करने पर बच्चे की नानी मुन्नी देवी पत्नी राधे श्याम हाल निवास गली नंबर 11 शीशम झाड़ी मुनि की रेती को चौकी जानकी पुल बुलाया गया। तथा बच्चे को उसकी नानी मुन्नी देवी के सुपुर्द किया गया। मुन्नी देवी द्वारा मुनी की रेती पुलिस की प्रशंसा की गई तथा धन्यवाद दिया गया।विदित हो कि  आयुष अग्रवाल  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जनपद टिहरी गढ़वाल  के दिशा निर्देशन में विगत माह ऑपरेशन स्माइल चलाया गया था. जिसमें जनपद पुलिस द्वारा 60 से अधिक गुम्शुदाओं  को बरामद किया गया था।

Related Articles

हिन्दी English