मुनि की रेती : पुलिस ने ढालवाला में दिल्ली नंबर कार से 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
मुनि की रेती : 15 #पेटी_(192 हाफ & 336 पव्वे) #अंग्रेजी_शराब #सोलमेट_ब्लैक_स्पेशल_व्हिस्की_मार्का_केसाथ_01 #अभियुक्त_गिरफ्तार…आगामी स्थानीय नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024- 25 के दृष्टिगत जनपद में नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही प्रचलित है इसी क्रम में आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में दिनांक 07.01.2025 को अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रेलवे रोड ढालवाला पर संदिग्ध कार हुंडई वरना नंबर DL4CAJ-3490 व्हाइट कलर को रोककर चेक किया गया गया।चेकिंग के दौरान कार की पिछली सीट व बूट स्पेस में शराब की पेटीयां भरी होना पाया गया। कार चालक संजय पुत्र स्वर्गीय हरकेश निवासी टाटा मोहन मोटर्स के पास गुमानीवाला श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 44 वर्ष के कब्जे से अवैध 08 पेटी (192 हाफ) सोलमेट ब्लैक स्पेशल व्हिस्की व 07 पेटी (336 पव्वे) सोलमेट ब्लैक स्पेशल व्हिस्की कुल 15 पेटी अंग्रेजी शराब सोलमेट ब्लैक स्पेशल व्हिस्की बरामद की गई। अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना हाजा पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त शराब वह आगामी नगर निकाय चुनाव हेतु ले जा रहा था।