मुनि की रेती पुलिस की तत्परता से मानसिक रूप से युवक को सुरक्षित परिजनों को किया सुपुर्द

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती/ऋषिकेश :रविवार को यानी 11.09.2022 को मोबाइल नंबर-8218693768 से  प्रदीप बॉबी  द्वारा सूचना दी गई कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत तपोवन स्थित होटल साईं गंगा में एक व्यक्ति सौरव कुमार सिन्हा पुत्र  मणिमोहन सिन्हा निवासी बेलारी, भागलपुर (बिहार) उम्र- 27 वर्ष मानसिक रूप से अस्वस्थ होने पर स्वयं को हानि पहुंचाने वाला है तथा मानसिक रूप से बहुत पीड़ित है।

ALSO READ:  गंभीर मरीजों की जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है संजीवनी AIIMS ऋषिकेश की  हेली एंबुलेंस सेवा 

प्राप्त सूचना पर थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर सौरव कुमार सिन्हा से बातचीत कर ढांढस बंधवाते हुए सौरव कुमार सिन्हा के परिजनों से संपर्क कर आइटीबीपी मसूरी में तैनात सौरभ कुमार के बड़े भाई गौरव कुमार सिन्हा से संपर्क कर मौके पर आने का अनुरोध किया तथा गौरव कुमार सिन्हा के मौके पर आने के पश्चात सौरव कुमार सिन्हा को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

Related Articles

हिन्दी English