मुनि की रेती पुलिस ने किये गिरफ्तार राजस्थान से दो हरियाणा निवासी मोटर साइकिल चोर

Ad
ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : मुनि की रेती पुलिस ने दो मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है राजस्थान से. लेकिन दोनं हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं. दोनों को राजस्थान से मुनि की रेती पुलिस गिरफ्तार कर लायी है. मुनि की रेती से हुई मोटर साइकिल चोरी.

दरअसल, 17 मई को को सुनील सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी अटाली व्यासी, थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना मुनि की रेती पर तहरीर दी गयी, की दिनांक 13.05.2022 की रात्रि को उनकी FZ UK14A-8270 मोटरसाइकिल पुंर्णानंद पब्लिक स्कूल के पास से रात्रि में चोरी हो गई है। सूचना पर थाना मुनि की रेती ने मुक़दमा संख्या 30/22 धारा 379 IPC के तहत दर्ज किया और जांच शुरू की.

ALSO READ:  परमार्थ निकेतन में सत्संग साधना शिविर का आयोजन

समबन्धित वाहन चोरी की घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया। मुनि की रेती पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर रितेश शाह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कैलाश गेट सब इंस्पेक्टर योगेश पाण्डेय द्वारा पुलिस टीम के राजस्थान पुलिस के सहयोग से दोनों अभियुक्त गणों को जिनके नाम हैं जयंत धनखड़ पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम डाबला थाना सदर झजझर, जिला झझर, हरियाणा दूसरा अमित सोनी पुत्र दिनेश निवासी आर्य नगर, सवेरा स्कूल के निकट थाना सिटी झज्जर, जिला झज्जर, हरियाणा को कस्बा बहरोड़, जनपद भिवाड़ी राजस्थान से 23 जून को गिरफ्तार किया गया तथा मोटसर साइकिल संख्या FZ UK14A8270 की बरामदगी गई। अभियुक्त अमित सोनी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. हरियाणा के झज्जर ठाणे में उसके खिलाफ 4 मुकदमे पहले से चल रहे हैं.

ALSO READ:  उत्तराखण्ड में लागू होगा “ग्रीन सेस” — राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की नई पहल

अभियुक्त अमित सोनी का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0- 195/20धारा 380/457 भा0द0वि0 थाना सिटी झज्जर हरियाणा।
2-मु0अ0सं0- 318/20 धारा 379 भा0द0वि0 थाना सिटी झज्जर हरियाणा।
3-मु0अ0सं0- 261/21 धारा 380/457 भा0द0वि0 थाना सदर झज्जर हरियाणा।
4-मु0अ0सं0- 48/21 धारा 380/457 भा0द0वि0 थाना सिटी झज्जर हरियाणा।

पुलिस टीम जिसने दोनों को गिरफ्तार किया उनके नाम हैं-

1- उ0नि0 योगेश चंद्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी, कैलाश गेट, थाना मुनि की रेती
2- हे0का0 प्रशिक्षु गंभीर तोमर
3- का0अरुण शर्मा
4- का0 रविन्द्र राणा

Related Articles

हिन्दी English