मुनि की रेती : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 14 बीघा स्थित सरस्वती बालिका विद्यालय में गुब्बारा फूंक प्रतियोगिता और नीबू प्रतियोगिता ने बटोरी तालियाँ

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : मुनि की रेती : जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 का सफल आयोजन. इस दौरान नीबू प्रतियोगिता और गुब्बारा फूंक प्रतियोगिता ने सबसे ज्यादा तालियाँ बटोरी.

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर  14 बीघा परिवार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया जिसमे मुख्य अतिथि  बीना जोशी  (भारतीय जनता पार्टी महिला कार्यकारिणी समिति की वरिष्ठ कायकर्ता और विधालय प्रबंध समिति की माननीय सदस्या) कुमारी दीपिका तिवारी (एसआई थाना मुनि की रेती)  मदालसा रतूड़ी ,  कंचन उनियाल  (प्राथमिक विद्यालय तपोवन अध्यापिका), मंजु बडोला  (सेवानिवृत्ति शिकिकाश्) शीला रतूड़ी  (सेवानिवृत्ति शिक्षिका) आदि उपस्थित रही इस अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।और ग़ुब्बारा प्रतियोगिता एवं नींबू प्रतियोगिता हुई जिसमें ग़ुब्बारा प्रतियोगिता में  राजेश्वरी देवी  प्रथम ममता पाँवर दिवितीया और रश्मि आमोली तृतीय विजेता रहीं.

ALSO READ:  सड़क पर गाड़ियों से टशन दिखाने वाले हरियाणा के युवक युवतियों के सर से दून पुलिस ने उतारा दबंगई का भूत

इसी प्रकार नींबू प्रतियोगिता में  प्रियंका रतूड़ी  प्रथम  गुड्डी देवी  दिवितीया और  राजेश्वरी देवी तृतीय विजेता विजेताओं को पुरस्कार विद्यालय प्रधानाचार्य  रजनी रावत  एवं मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किए गये. मुख्य अथिति बीना जोशी, कुमारी दीपिका तिवाड़ी  नें उपस्थित महिला शक्ति को वैदिक सनातन धर्म से समाज में महिलाओं की सर्वश्रेष्ठ छवि ओर महत्व का इतिहास बताया और निरंतर समाज को मार्गदर्शिका के रूप में सर्वश्रेष्ठ बताया. वर्तमान युग में महिलाओं की समाज में एक अलग पहचान के प्रेणादायक प्रसंग बताये.  कंचन उनियाल  ने महिला स्पष्टीकरण को समाज और विकसित राष्ट्र की नींव बताया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य  रजनी रावत  ने नारी शक्ति को अपराजिता कह कर संबोधित किया. बालिका शिक्षा को आज समाज के लिए अति आवश्यक बताया. उन्होंने हर बेटी, बहू ,माँ ,बहन को सांस्कृतिक और पारंपरिक संस्कारों के साथ समाज में हर क्षेत्र में सम्मानित स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. लकी ड्रा की विजेता मातृ शक्ति  इस अवसर मीडिया प्रभारी  प्रदीप रावत,  सतीश रतूड़ी, दुर्गा प्रसाद थपलियाल,  शांति प्रकाश पांडेय ,कविता नेगी,कविता ध्यानी, लक्ष्मी जोशी, रेनु भट्ट, विनीता बिजलवान, अर्चना उनियाल, उषा घिलढ़ियाल ,आशा असवाल, रंजना रावत, नमिता सेमवाल,सपना, सीमा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English