मुनि की रेती :लंदन का NRI डूबा गंगा नदी में, पत्नी और पुत्र संग आया था नहाने, SDRF जुटी सर्च में

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : सोमवार को एक NRI डूब गया नहाते वक्त गंगा नदी में.  लापता NRI ब्रिटेन का रहने वाला है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  स्वामी नारायण आश्रम घाट पर एक व्यक्ति नदी के बहाव में आकर डूबने की सूचना मिली.  एस डी आर एफ , जल पुलिस मौके पर पहुंची.   समय लगभग 07:45 बजे प्रग्नेश ओंधिया पुत्र स्वर्गीय नटवर लाल, निवासी 38, Ellement Close Pinner A51ER London UK उम्र 59 वर्ष स्वामी नारायण घाट पर स्नान करते समय गंगा नदी में बह गये। जिनकी जल पुलिस व एसडीआरएफ के माध्यम से तलाश करायी जा रही है। प्रग्नेश ओंधिया अपनी पत्नी पिनाकी पुत्र आनंद  के साथ स्वामी नारायण आश्रम में रूके थे।  दोनों घत्नाथल पर मौजूद थे घटना के वक्त. SDRF, जल पुलिस और मुनि की रेती पुलिस सर्च अभियान में जुटी हुई है.

Related Articles

हिन्दी English