मुनि की रेती : रोहन जोशी का आज भी कुछ सुराग नहीं लगा, SDRF ने चलाया गंगा नदी में सर्च अभियान
मुनि की रेती :लखनऊ में रखने वाले रोहन जोशी का आज भी कुछ पता नहीं चल पाया है.ऐसी में गुरूवार को भी SDRF ने सर्च अभियान जारी रखा. राफ्ट, डीप डाइवर ने लगातार गंगा नदी में अपना अभियान जारी रखा. लेकिन कुछ सुराग नहीं लग पाया है. परिजन भी लखनऊ से पहुँच गए है.इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, सच्चा धाम के पास ध्रुव घाट से पशुलोक बैराज तक सर्च किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है. कल भी जारी रहेगा सर्च अभियान. रोहन अपने दोस्त के साथ घूमने आया था.