मुनि की रेती : निर्माणाधीन कम्पनी की लापरवाही..! युवक के ऊपर गिरा पथ्हर, हुई मौत ग्रामीण चौकी पहुंचे हंगामा

ख़बर शेयर करें -
  • नाई गाँव के हिमांशु जेठुड़ी  (२१) नाम के  युवक की हुई मौत, निर्माण करने वाली कंपनी में करता था काम 
  • साईट पर काम करने गया था, ऊपर से गिरा पथ्हर, सोमवार को सैकड़ों  ग्रामीण हुए आक्रोशित 
  • SKS CUNSTRCTION PVT. LTD.नाम की कंपनी निर्माण कर रही थी,मालिक कंपनी का नाम Sarvottam Hills PVT. LTD.
  • होटल निर्माण का चल रहा था काम, सेफ्टी मेजर नहीं थे ग्रामीणों का आरोप

मुनि की रेती : नाई गाँव है दोगी पट्टी इलाके में. यहाँ पर एक कंपनी होटल का निर्माण कर रही है. हिमांशु नाम का युवक नाई गाँव का रहने वाला था. ग्रामीणों के अनुसार,  उसके ऊपर भारी भरकम पथ्हर आ गिरा. बताया जा रहा अहै उस समय उसने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था. जो की  नियमानुसार जरुरी  होता है. आंखिर युवक कैसे पहुँच गया काम पर, क्या कर रहे थे सुपरवाइजर जो काम देखता है. बड़ा सवाल है…घटना 8 नवम्बर की है.उसके बाद युवक को   जौलीग्रांट हॉस्पिटल ले गए लेकिन नहीं बचाया जा सका. डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.  सूचना मिलने के बाद तीन सौ के लगभग  ग्रामीण ब्यासी चौकी में एकत्रित हुए. हंगामा काफी हुआ. उसके बाद कंपनी के अधिकारी आये. उचित मुवावजे का आश्वासन देकर मामला शांत हुआ. निर्माणाधीन कंपनी का नाम है SKS CONSTURCTION PVT LTD.  यह कंपनी होटल बना रही है. साईट पर डंपिंग जोन बना हुआ है. युवक हिमांशु पुत्र कृष्ण सिंह  यही कंपनी में काम करता था. ऊपर डंपिंग जोन बनाया हुआ था अचानक वहां से एक भारी भरकम पथ्हर गिरा और युवक की मौत हो गयी. युवक की अभी शादी भी नही हुई थी. स्थानीय  भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष  रमेश सिंह  पुंडीर का आरोप है, यह सरासर निर्माण करने वाली कंपनी की गलती की वजह से हादसा हुआ. हमने एक युवा को खो दिया. वहां पर सेफ्टी मेजर (सुरक्षा के उपाय) कुछ हैं नहीं. सेफ्टी मेजर होते तो पथ्हर इस तरह नहीं गिरता और युवक बच जाता. हम उचित सेफ्टी मेजर की मांग करते हैं. कंपनी से उचित मुवावजा की मांग की गयी.  ताकि उसके परिवार  को कुछ मदद हो सके.  कंपनी द्वारा उचित मुवावजे की मांग स्वीकार होने के बाद परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार गुलर  घाट पर  कर दिया है.

ALSO READ:  27 दिसम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरू, सभी तैयारियां पूर्ण...नामांकन प्रक्रिया प्रातः 10 बजे शुरू व 05 बजे तक होगी

ये हुआ अंत में समझौता –

सोमवार  देर शाम कंपनी और पीड़ित के परिजनों के बीच उचित मुवावजे की मांग को लेकर समझौता हुआ ब्यासी चौकी में.SKS की तरफ से शशि कान्त शर्मा और बलराज शेट्टी  मौजूद रहे. ATMOSHPHERE  प्रोजक्ट की तरफ से सचिन जैन, रिषभ जैन, हर्वोत्तम हिल्स PVT.LTD ग्राम नाई रहे मौजूद. इस दौरान, गजेन्द्र सिंह, हुकुम भंडारी, सरदार सिंह पुंडीर, जगदीश जुठुड़ी, रमेश पुंडीर, दीवान सिंह, सुनील जेठुड़ी, चैन सिंह बिष्ट और संदीप नेगी, जगवीर जेठुड़ी, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, पूर्ण  सिंह पुंडीर, रमेश सिंह चौहान, मोहित चौहान समेत  लगभग 300 ग्रामीण   मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English