मुनि की रेती : UKD की बैठक में सामने आये आगामी निकाय चुनाव के लिए 2, महिलाओं के नाम ढालवाला-मुनि की रेती सीट पर, जानिये वे कौन हैं

Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : (मनोज रौतेला) आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर दल अपना होमवर्क मजबूत करने में लग गया है. ऐसे में संगठन को मजबूती देने के लिए भाजपा हो या कांग्रेस या UKD सभी अपने तरह से कोशिश कर रहे है. ऐसे में प्रमुख स्थानीय दल UKD ने ढालवाला-मुनि की रेती के   14 बीघा में  अहम बैठक हुई.  बैठक में दो महिलाओं के नाम आये. दोनों में से किसको पार्टी टिकट देती है यह आने वाला समय बताएगा. अगर, महिला सीट आरक्षित होती है तो…
बैठक नगर अध्यक्ष राजेश डोभाल  एवं केंद्रीय संगठन मंत्री बिपिन रावत के  संरक्षण में आगामी नगर पालिका चुनाव एवं उत्तराखंड में भू कानून 1950 लागू करवाने के  संदर्भ सहित कुछ अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई.  आगामी चुनाव में  ढालवाला-मुनि की रेती महिला सीट रिजर्व होती है तो दो नाम को सभी पदाधिकारी और सदस्यगणों ने  आगे रखा. अनिता कोटियाल एवं शशि बंगवाल….अब पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिस नाम पर अपनी मोहर लगाएगा उसका समर्थन सभी कार्यकर्त्ता  पदाधिकारी  करेंगे. ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने कहा आगर हम सब एकजुट हो कर जनता के बीच जायेंगे तो निश्चित तौर पर उक्रांद लोगों को प्रभावित करने में सफल होगी. आगामी चुनाव के लिए हमें अब कमर कसनी पड़ेगी. लोगों के बीच अधिक से अधिक रहना पड़ेगा. लोगों से जितना संवाद कर सकें हमें करना होगा.  उत्मेंतराखंड में शसक्त  भू-कानून  और मूल निवास 1950 पर आधारित हमारी मांग सबसे प्रमुख रहेगी.
इस दौरान सभी उक्रान्दियों ने  संकल्प  लिया सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी एवं संगठन के लिए  काम करेंगे.  इसमें कोई किसी से मतभेद नहीं रहेगा और आगे भी हमारे पूरे उत्तराखंड में उत्तराखंड क्रांति दल को मजबूती मिलेगी…सभी सदस्य गणों ने इस प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दी .जो  भी नाम को  आगे करेंगे पार्टी के कार्यकर्ता  उसी नाम के समर्थन में आगे आयेंगे.  मीटिंग में सभी  सदस्यों की भागीदारी जो रही उनमें ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र नौटियाल (पूर्व सैनिक), केंद्रीय संगठन मंत्री बिपिन रावत, ढालवाला-मुनि की रेती नगर अध्यक्ष राजेश डोभाल, मुकेश पाठक केंद्रीय प्रचार मंत्री, भगवान सिंह पवार जिला संगठन मंत्री, कृष्ण डोभाल प्रवक्ता, संजय, पीयूष भट्ट, महिला प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष अनिता कोटियाल, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि  बंगवाल, ऋषिकेश महानगर  से ऋषिकेश महिला अध्यक्ष संगीता उनियाल, उपाध्यक्ष पूजा रमोला  आदि उक्रांद के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English