मुनि की रेती : नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए मुस्तैदी से जुटी

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए मुस्तैदी से जुट गई है।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में निकाय की टीम क्षेत्र के विद्यालयों में स्वच्छता पाठशाला कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में लगी है। शनिवार को निकाय की टीम ढालवाला स्थित लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय में पहुंची और छात्र-छात्राओं को कूड़े के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को गीला-सूखा कूड़ा पृथक करने और गीले कूड़े से घरों में ही खाद बनाने की जानकारी दी गई। सफाई निरीक्षक ने बताया कि निकाय क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक विद्यालय में अध्यापक व छात्र-छात्राओं की एक स्वच्छता समिति गठित की जाएगी, जिसकी मॉनिटरिंग निकाय की टीम द्वारा की जाएगी, इससे विद्यालयों में स्वच्छ वातावरण बना रहेगा। उन्होंने बताया शुक्रवार को मॉडल प्राथमिक विद्यालय ढालवाला में स्वच्छता पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय के प्राधानाध्यापक धनंजय सिंह रावत, अध्यापक विरेंद्र दत्त कुड़ियाल, राजेंद्र लिंगवाल, रतन ककरेल, अभिषेक, नरेंद्र गुसाईं, अनुराखी, सर्वेक्षण टीम सदस्य प्रज्जवल आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English