मुनि की रेती : जीते सुबोध तो…जीत से गद-गद रेस्टोरेंट मालिक ने काट डाला “151 पाउंड” का केक
मुनि की रेती : विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं राज्य में. ऐसे में नरेंद्र नगर विधानसभा सीट से सुबोध उनियाल जीते हैं लगातार दूसरी बार. उनकी जीत की ख़ुशी में एक रेस्टोरेंट मालिक ने 151 पाउंड का केक बनवाया और उसमें सुबोध उनियाल की तस्वीर लगाईं और काट डाला, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और आम जन के बीच. केक में चार तस्वीरें नेता जी यानी सुबोध उनियाल की लगाई हुई थी. बाकी चारों तरफ कमल के फूल चिपकाए हुए थे.
दरअसल, आज मुनी की रेती स्थित “5 स्टेट्स रेस्टोरेंट” है जिसमें पांच राज्यों का भोजन मिलता है. थाली भी भरपूर और ब्यंजन भी लजीज. यहाँ जाने पर थाली इतनी बड़ी होती है एक इंसान तृप्त हो जाता है. बाकी अन्य रेस्टोरेंट में क्वांटिटी की कंजूसी प्रकट होती है लेकिन इस रेस्टोरेंट में ‘क्वांटिटी और और क्वालिटी’ उम्दा रहती है. नेता जी की चुआव में फतह के बाद तो इनके फैन/समर्थक भी गद-गद हैं. अब एक एक कर बाहर आ रहे हैं वे समर्थक. ख़ुशी मनाने. उसी क्रम में सुबोध उनियाल की प्रचंड जीत के अवसर पर रेस्टोरेंट के मालिक राधे साहनी द्वारा 151 पाउंड का केक जीत की खुशी में रेस्टोरेंट के बाहर कटवाया गया. सभी जुलूस में आए समर्थकों एवं अन्य लोगों को खिलाया गया. राधे साहनी द्वारा बताया गया नेताजी की जीत हम सब की जीत है तथा क्षेत्र की जनता द्वारा नेताजी पर फिर से विश्वास करके यह साबित कर दिया है विकास पुरुष सुबोध उनियाल ही क्षेत्र का विकास कर सकते हैं.
खैर, नेता जी तो जीत गए काम भी काफी किया जैसा बता रहे हैं लोग, इसमें कोई शक भी नहीं..आगे भी उम्मीद है करते रहेंगे लेकिन पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आये तो “फाइव स्टेटस रेस्टोरेंट ने भी “समा” बाँध दिया माध्यम नेता जी सुबोध उनियाल रहे राधे साहनी के लिए . वहीँ, इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रदीप शर्मा, अभय पांडे,विनोद कुकरेती, सुभाष चौहान आदि लोग मौजूद रहे.