मुनि की रेती : ईओ का हुआ तबादला, कहा जहां भी रहूं उत्कृष्ट कार्य करूंगाः बद्री प्रसाद भट्ट, अध्यक्ष और कर्मियों ने ईओ को दी भावभीनी विदाई 

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : मंगलवार को नगर पालिका मुनिकीरेती के ईओ बद्री प्रसाद भट्ट को अध्यक्ष रोशन रतूड़ी समेत समस्त कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ तो कर्मियों ने ईओ स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान डोईवाला से स्थानांतरित होकर आए ईओ उपेन्द्र तिवारी ने चार्ज संभाला। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा ईओ बीपी भट्ट मुनिकीरेती पालिका में सिर्फ अधिकारी के तौर नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से जुड़ कर यहाँ पर कार्य किया है। जिसका परिणाम यह रहा कि इस निकाय ने प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण में दो बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कहा कि स्थानांतरण सरकारी विभागों की एक रूटीन प्रक्रिया हैं।
ईओ बद्री प्रसाद भट्ट ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी जाती है, उसे बखूबी ढंग से पूरा करना चाहिए। यहाँ गंगा किनारे काम करना अच्छा अनुभव सदैव स्मरणीय और बेहतरीन रहेगा। आगे भी यही कोशिश जारी रहेगी कि जहां रहूं वहां उत्कृष्ट कार्य करूं। आपको बता दें भट्ट एक शानदार अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं. वे न अपने काम के माहिर हैं बल्कि व्यवहार कुशल भी हैं. उनके कार्यकाल के दौरान मुनि की रेती नगर पालिका ने शानदार काम किया है. कर्मचारी, अधिकारी, जन प्रतिनिधि ही नहीं बल्कि आम जन ने भी उनके काम को सराहा है.  

Related Articles

हिन्दी English