ऋषिकेश : मुनि की रेती पुलिस और SOG के संयुक्त अभियान में डोईवाला का तस्कर 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार
मुनि की रेती/ऋषिकेश : टिहरी जिले के मुनि की रेती थाना क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि तस्करी पर अंकुश लगाए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा अहइ. उसी अभियान के अंतर्गत बुधवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलवाया गया जिसमें 16 मार्च को थाना मुनिकीरेती पुलिस व SOG टीम जनपद टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा 1 अभियुक्त को (1 किलोग्राम) अवैध चरस के साथ रेलवे रोड पुलिया ढाल वाला, मुनी की रेती के पास से गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुनी की रेती में एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है. मुनि की रेती क्षेत्र ऋषिकेश के साथ लगा हुआ है.
नाम पता अभियुक्त जो गिरफ्तार किया गया –
नरेश पुत्र कप्तान निवासी राजीव नगर डोईवाला जनपद देहरादून
बरामदगी-
1 किलोग्राम अवैध चरस
कीमत करीब ₹100000 रुपए
पुलिस टीम-
1- रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती
2-SI सचिन पुंडीर (प्रभारी, चौकी ढालवाला)
3- HCP34 योगेंद्र सिंह -SOG
4-सिपाही ना0पू0 संदीप कुमार थाना मुनिकीरेती
5- सिपाही रामपाल तोमर थाना मुनिकीरेती