मुनि की रेती : EO तनवीर सिंह मारवाह को दी विदाई, अंकिता जोशी का हुआ स्वागत
मुनि की रेती : नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती -ढालवाला के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के स्थानान्तरण पर कार्यालय द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समस्त कार्यालय कर्मियों और प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों ने ईओ को उपहार एवं भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।सर्वप्रथम अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने हरिद्वार से स्थानांतरित होकर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला आई ईओ अंकिता जोशी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवं कार्यभार ग्रहण करवाया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने कहा कि ढाई साल के इस कार्यकाल में यहां सभी कर्मियों, स्थानीय जनता का उन्हेें भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है। जिसके तहत निकाय ने लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण में अपना वर्चस्व कायम रखा है। कहा कि प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद और वीआईपी मूवमेंट इस क्षेत्र को बना रहता है. ऐसे में लगातार बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। इस पर उन्होंने सभी निकाय कर्मियों समेत सभी प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों और पर्यावरण मित्रों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने अधिशासी अधिकारी को उपहार भेंट किए और अग्रिम तैनाती की बधाई दी। इस दौरान सभी ने ईओ तनवीर सिंह मारवाह के कार्यकाल की जमकर सराहना भी की। मौके पर पूर्व सभासद अनुराग पयाल, गजेंद्र सजवाण, अवर अभियंता नरेश कुमार, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, प्रधान सहायक दिनेश कृषाली, बेताल सिंह, लेखालिपिक सूरज पुंडीर, विवेक भंडारी, लिपिक संजय भंडारी, अनुज, वर्क एजेंट संदीप बिष्ट, आशीष कुड़ियाल, केदार मिश्रवाण, प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षक राजू, मायाराम, महिपाल, बाबू सिंह, मनोज, मुकुल आदि उपस्थित थे।