मुनि की रेती : स्थानीय होटलों व आश्रमों के संचालकों से खुले में कूड़ा ना फेंकने की अपील की व पकड़े जाने पर कार्यवाही हेतु चेताया

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :  स्वच्छ दीपावली-शुभ दीपावली कार्यक्रम के छठें दिन नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने ब्लैक स्पॉट तपोवन बाईपास मार्ग और समीप जंगल में सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर डेढ कुटल सूखा कूड़ा एकत्र किया।प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी  निर्देश पर रविवार को सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व में पालिका व स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की टीम तपोवन बाईपास मार्ग में एकत्र हुई। यहां सड़क व समीप जंगल में टीम ने सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें डेढ कुंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र भेजा गया। इस दौरान टीम ने स्थानीय होटलों व आश्रमों के संचालकों से खुले में कूड़ा ना फेंकने की अपील की व पकड़े जाने पर कार्यवाही हेतु चेताया। इसके बाद टीम ने स्वच्छ भारत-सुंदर भारत, मेरी गंगा-मेरी जिम्मेदारी और हमारे जंगल-हमारी जिम्मेदारी के नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। अभियान में सफाई सुपरवाइजर राजू, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, गौरव, अंकित, कुलदीप, सोनू, सन्नी आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English