मुनि की रेती : 14 बीघा निवासी अनिता कोटियाल को यूकेडी ने बनाया केन्द्रीय संयुक्त मंत्री

मुनि की रेती : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए, उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के केन्द्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत द्वार कार्यकारिणी का विस्तार किया है. मुनि की रेती स्थित ढालवाला 14 बीघा की रहने वाली अनिता कोटियाल को केन्द्रीय संयुक्त मंत्री का दायित्व दिया गया है. दायित्व मिलने के बाद अनिता कोटियाल ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार प्रकट करती हूं।
पार्टी ने जिम्मेदारी संयुक्त मंत्री के पद पर मुझे सौंपीं है. मैं अनिता कोटियाल संकल्प लेती हूं अपने पद दायित्व को निष्ठा एवं समर्पित भाव से निर्वाहन करूंगी. सारे प्रदेशवासी अपने क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) को समर्थन देकर और पार्टी की साथ जुड़कर दिशा एवं दशा प्रदान करें. उत्तराखंड का भविष्य को सवारने का एक सुदृढ़ संकल्प निश्चित करें।