मुनि की रेती : आचार संहिता लगने के बाद, पोस्टर, बैनर, वाल पेंटिंग इत्यादि हटाने का काम शुरू

मुनि की रेती : नगर पालिका मुनि की रेती द्वारा आचार संहिता लगने के बाद पोस्टर, बैनर व् वाल पेंटिंग इत्यादि जो लगा रखे या जो पेंटिंग दीवारों पर कर रखे थी, उनको हटाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. उसी क्रम में अलग अलग जगहों पर मुनि की रेती इलाके में सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने पब्लिक प्रॉपर्टी में से 30 वाल पेंटिंग, 100 पोस्टर, 40 बैनर्स अन्य 90 ऐसे जगहों से हटाये या मिटाए गए. जबकि निजी प्रॉपर्टी में से वाल पेंटिंग शून्य, बैनर्स 4, बैनर्ड शून्य हैं. यह कार्यवाई ढालवाला, तपोवन, 14 बीघा व मुनि की रेती इलाके में की गयी –
