मुनि की रेती : शिवपुरी से एक चरस तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद, कार भी की गयी सीज
चमोली के उर्गम से ला रहा था चरस बेचने, अपनी निजी कार से, कई और ड्रग पैडलर पुलिस के रडार पर
- चरस की बड़ी खेप कह सकते हैं जो मुनि की रेती पुलिस और एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स एसटीएफ ने जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ी है-
मुनि की रेती : ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत थाना मुनि की रेती व एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स एसटीएफ की ड्रग्स के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही ,पकड़े गये नशा तस्कर से एक किलोग्राम 10 ग्राम चरस बरामद हुई है. थाना मुनि की रेती व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के द्वारा थाना मुनि की रेती क्षेत्र के शिवपुरी चौकी क्षेत्र से चेकिंग अभियान में आज दिनांक 13.01.24 को अभियुक्त प्रकाश ठाकुर पुत्र रतन ठाकुर निवासी उर्गम चमोली से 1.010 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। जिसके द्वारा अपने निजी वाहन कार वेगन आर UK08AU 4209 के साथ तस्करी की जा रही थी। जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह चरस उर्गम गांव से अलग अलग लोगों से इकठ्ठा कर लेकर आया था। अभियुक्त से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पिलरों के नाम की जानकारी हुई है। जिन पर कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त से बरामदा चरस के संबंध में थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0 : 07/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
बरामदगी का विवरण इस प्रकार है –
1. 1.010 किलोग्राम चरस
2. UK08AU 4209 कार वैगन आर।
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया –
1.उपनिरीक्षक मनोज ममगांई चौकी प्रभारी शिवपुरी।
2.उपनिरी0 सत्येन्द्र नेगी STF ADTF उत्तराखंड।
3.हे0का0 अजय राज
4.का0 मनीष चौधरी