मुनि की रेती : ब्रह्मपुरी में राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों के बीच मारपीट के मामले में 3 गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

- पुलिस राफ्टिंग कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट डीएम टिहरी को बेजी गयी है
- राफ्टिंग कम्पनी के गाइड का भी लाइसेंस निरस्त करने के सम्बन्ध रिपोर्ट डीएम टिहरी को भेजी गयी है
- अन्य सम्बंधित लोगों की पुलिस तलाश कर रही है
- पर्यटकों के साथ मारपीट का विडियो हुआ था वायरल, हालाँकि किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गयी थी
मुनि की रेती : सोशल मीडिया पर राफ्टिंग गाइड व पर्यटकों के बीच मारपीट के वायरल वीडियो पर कार्यवाही, तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं मुनि की रेती पुलिस द्वारा. दिनांक 06.06.24 को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो* जो विभिन्न मीडिया चैनलों व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था। जिसमें राफ्टिंग गाइड व हैल्पर द्वारा ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पॉइंट पर की जा रही टूरिस्ट के साथ मारपीट पर संज्ञान लेते हुए और वीडियो की गहनता से जांच करने के उपरांत पाया गया कि उक्त घटना के संबंध में किसी के द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। घटना के संबंध में 112 के माध्यम से भी कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वायरल वीडियो की गहनता से जांच करने के उपरांत घटना से संबंधित वीडियो दिनांक 29.05.24 का होना पाया गया। घटना में आशीष जोशी पुत्र राकेश चंद्र जोशी निवासी ग्राम व्योंता रुद्रप्रयाग हाल पता ऋषि गंगा एडवेंचर ,राम झूला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल (हैल्पर), कमलेश राजभर पुत्र रामदयाल निवासी चंद्रबेश्वर नगर वार्ड नंबर 1 चंद्रभागा ऋषिकेश देहरादून (गाइड) तथा गंगा त्यागी सोमपाल त्यागी निवासी कैलाश गेट वार्ड नंबर 2 शीशमझाड़ी मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल (गाइड) का नाम प्रकाश में आया। राफ्टिंग गाइड/हैल्पर वर्तमान में ऋषि गंगा एडवेंचर तथा पैडलर हिमालय मुनि की रेती में काम करते हैं। वीडियो की सत्यता जानने के लिए सम्बंधित व्यक्तियों को पूछताछ हेतु बुलाया गया। सम्बंधित व्यक्तियों में आशीष व कमलेश ने पूछताछ करने पर बताया कि राफ्ट को राफ्टिंग पॉइंट पर ले जाते समय राफ्ट लगने के कारण अन्य कंपनी के क्लाइंट से विवाद हो गया था. जिस कारण मारपीट की घटना घटित हुई। उक्त व्यक्तियों की घटना में पुष्टि होने के कारण आज दिनांक 07.06.24 को तपोवन रोड मुनि की रेती से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद जानकारी हुई, आई एडवेंचर कंपनी ऋषि गंगा तथा पेडलर हिमालय के संबंध में लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी गढ़वाल को प्रेषित की जा रही है तथा उक्त कंपनी के गाइडों कमलेश राजभर तथा गंगा त्यागी के विरुद्ध भी लाइसेंस की निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जाएगी। घटना में प्रकाश में आए अन्य व्यक्तियों की तलाश एवं जानकारी की जा रही है जिसकी जांच जारी है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम व पते हैं.
1- आशीष जोशी पुत्र राकेश चंद्र जोशी निवासी ग्राम बोला रुद्रप्रयाग हाल पता था ऋषि गंगा एडवेंचर, राम झूला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल
2- कमलेश राजभर पुत्र रामदयाल निवासी चंद्रेश्वर नगर, वार्ड नंबर 1 चंद्रभागा, ऋषिकेश, देहरादून
3- गंगा त्यागी सोमपाल त्यागी निवासी कैलाश गेट वार्ड नंबर 2 शीशम झाड़ी मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल