मुनि की रेती : 100 % रिजल्ट, 14 बीघा स्थित इस बालिका विद्यालय का आया, इन बालिकाओं ने किया टॉप
मुनि की रेती /ऋषिकेश : आज हमारे विद्यालय जयदेव प्रसाद उमादत कुडियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज 14 बीघा में गृह परीक्षा कक्षा 6,7,8,9 व 11 फल वितरण हुआ. विद्यालय में सत्र 2020-21 की कुल अध्ययनरत छात्रायें 376 रहीं जिसमें जूनियर वर्ग कक्षा 6,7,8 मे 99 छात्रायें रहीं और सभी छात्रायें उत्तीर्ण रहीं. कक्षा 6 में प्रथम वैष्णवी अमोली, द्धितीय करीना चौहान, तृतीय कोमल नेगी रहीं. कक्षा 7 मे प्रथम मोनिका, द्धितीय कनिका, तृतीय अंशिका जोशी रही. कक्षा 8 मे प्रथम प्रियंका भंडारी, द्धितीय अनुष्का जुगरान, तृतीय नीलम रावत रहीं.
वीडियो फॉर्मैट में देखिये–कार्यक्रम की कुछ झलकियां-
जूनियर वर्ग में विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्रियंका भंडारी 95℅अंक 1900/2000 प्राप्त कर प्रथम रही. सीनियर वर्ग कक्षा 9,व 11 में कुल छात्रायें 131 रहीं जिसमें कक्षा 9 अ, में प्रथम सैन्सी, द्धितीय प्रज्ञा, तृतीय कशिश. कक्षा 9ब में प्रथम सुहानी, द्धितीय विद्या, तृतीय सृष्टि रमोला. कक्षा 11अ में प्रथम शिवानी भट्ट, द्धितीय कामना रांगड, तृतीय सलोनी रावत. कक्षा 11ब में प्रथम स्नेहा नेगी, द्धितीय शीतल रावत, तृतीय अक्षरा और कक्षा 11स में प्रथम वैष्णवी सुयाल, द्धितीय खुशी रावत, तृतीय आंचल जेठुडी रहीं. सीनियर वर्ग में कुमारी सैन्सी 9अ ने 883/1000 अंक प्राप्त कर 88.3℅ के साथ सार्वधिक अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरिवर सिंह रावत ने बालिकाओं को नकद व मिष्ठान देकर उज्जवल भविष्य हेतू आशीष प्रदान किया. इसके साथ विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी रावत विद्यालय संरक्षक महेश कुडियाल, विद्यालय कोषाध्यक्ष बबली जोशी, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्या बीना जोशी ने भी सभी बालिकाओं को शुभकामनाएँ व आशीष प्रदान किया. टिहरी जिले में पड़ता है 14 बीघा लेकिन ऋषिकेश से लगा हुआ क्षेत्र है.
इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद थपलियाल, प्रदीप रावत, शांति प्रकाश पाण्डेय, कविता नेगी, कविता ध्यानी, लक्ष्मी जोशी, रेनू भट्ट, अर्चना, विनिता, ऊषा, नमिता, आशा, रंजना, दीपिका, कुमारी कृष्णा एवं तृप्ति उपस्थित रहे.