मुनि की रेती : 650 ग्राम ग्राम चरस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार, मुनि की रेती पुलिस और SOG के जॉइंट ऑपरेशन के तहत दबोचा गया
मुनि की रेती :टिहरी जिले के मुनि की रेती थाना क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 26 मार्च की शाम बरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश शाह द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलवाया गया.
जिसमें 26 मार्च को थाना मुनिकीरेती पुलिस व SOG टीम जनपद टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा 1 अभियुक्त को (650 ग्राम) अवैध चरस के साथ खराश्रोत पुलिया, मुनी की रेती के पास से गिरफ्तार किया गया है.अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुनी की रेती में एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया कर जेल भेज दिया गया है.आपको बता दें, मुनि की रेती क्षेत्र ऋषिकेश से लगा हुआ क्षेत्र है.
नाम पता अभियुक्त-
मुन्ना मिश्रा पुत्र उदय भान निवासी गली नंबर 15 वार्ड नंबर 4 शीशम झाड़ी थाना मुनी की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष
बरामदगी जो हुई है उसकी डिटेल–
650 ग्राम अवैध चरस
कीमत करीब ₹65,000
एक स्कूटी UK-14G-5383
अपराध संख्या 16/22 धारा 8/20/60 NDPS ACT
ऑपरेशन को सफल अंजाम देने वाली पुलिस टीम इस प्रकार रही-
- रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती
- देवराज शर्मा प्रभारी SOG
- योगेश पांडे चौकी प्रभारी कैलाश गेट
- सब इंस्पेक्टर लखपत बुटोला SOG
- HC योगेंद्र सिंह SOG
- का0 अरुण शर्मा मुनिकीरेती
- का0 हिमांशु चौधरी SOG