मुंबई : दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव, ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती
मुंबई : कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं खासकर मुंबई और दिल्ली में ऐसे में कई सेलेब्रिटी से लेकर नेता, मंत्री और आम जन कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. आज दिग्गज गायिका लता मंगेशकर भी कोरोना की चपेट में आ गयी उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 92 वर्षीय लता मंगेशकर इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं।
डॉक्टर के अनुसार उनमें हल्के लक्षण हैं। लता मंगेशकर की भांजी रचना ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने प्रशंसकों से अपील की है कि दीदी के लिए वे दुआएं करें। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रचना ने लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘वह अभी ठीक हैं। उनकी उम्र को देखते हुए एहतियात बरता गया है और आईसीयू में रखा गया है। कृपया हमारी निजता का सम्मान करें और दीदी के लिए दुआएं करिए।‘ इससे पहले नवंबर 2019 में लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उन्हें छाती में वायरल संक्रमण हो गया था जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। गायिका संक्रमण से ठीक होने के बाद घर लौटी थीं।