मुंबई : उत्तराखंड में विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत हॉस्पिटल में भर्ती

ख़बर शेयर करें -
मुंबई/कोटद्वार : महंत श्री सिद्धबली धाम, कोटद्वार और भाजपा  विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप रावत गले में इन्फेक्शन के चलते मुंबई स्थित हॉस्पिटल में भर्ती. उन्हूने खुद जानकारी साझा कर बताया, वे ३ दिन में डिस्चार्ज हो कर लोगों के बीच रहने का प्रयास करेंगे. उन्होंने क्या कहा देखिये “क्षेत्र वासियो से निवेदन है कि मैं दिनांक 15 जनवरी से गले में संक्रमण के कारण मुंबई में रिलायंस हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ करने के बाद तीन दिन में डिस्चार्ज हो कर आप लोगों के बीच उपस्थित होने का प्रयास करूँगा ।आप सभी के सहयोग, और मुंबई के प्रवासी बंधुओं के आशीर्वाद से निरन्तर रिकवर हो रहा हूँ । बहुत जल्दी आप के बीच आपकी सेवा के लिए आने का प्रयास करूँगा ।आपका स्नेह और आशीर्वाद हमेश ही मुझे संबल प्रदान करते हैं ।धन्यवाद ।।”

Related Articles

हिन्दी English