मुंबई : शिवसेना नेता करने लगा महिला ऑटो ड्राइवर से सेक्स की डिमांड, महिला ने कर डाली पिटाई, पार्टी ने भी निकाला
मुंबई : मुंबई में एक महिला ऑटो ड्राइवर से शिव नेता सेक्स डिमांड करने लगा. यही नहीं महिला को फोन कर परेशान करने लगा और शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दवाब भी बनाने लगा. वहीँ शिव सेना ने करवाई करते हुए तुरंत जितेंद्र खाडे को पार्टी से निकाल दिया.
पुलिस ने भी तत्काल मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया है. इससे पहले घटना तब सामने आयी जब महिला ने जितेंद्र की पिटाई कर दी खुले आम. पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. मामला श्रीनाथ नगर का है. पुलिस के मुताबिक़ महिला ऑटो चालक से गाडी से नंबर लिया फिर फ़ोन करने लगा महिला को. फिर महिला से शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव डालने लगा. अन्य महिलाओं के नंबर भी मांगने का आरोप लगाया है महिला ने. घटना 24 जनवरी को हुई जब महिला ने मिलने के लिए बुलाया जितेंद्र फूलपाड़ा इलाके में. जैसे ही जितेंद्र पहुंचा वहां पर पहले से मौजूद लोगों ने और महिला ने उसको पीटना शुरू कर दिया. पुलिस थाने ले जाय गया जितेंद्र को. पुलिस ने छेड़छाड़ का मुक़दमा दर्ज किया. लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.उसके बाद शिव सेना ने भी कार्रवाई की और जितेंद्र को पार्टी से बर्खास्त कर दिया.