मुंबई : कुछ इस अंदाज में BJYM ने किया स्वागत यूक्रेन से रोमानिया के रास्ते भारत वापस लाए गए भारतीय छात्रों का एयरपोर्ट पर

Ad
ख़बर शेयर करें -

मुंबई :यमन से युद्ध में फँसे भारतीय,इराक से नर्सें,अफगानिस्तान से प्रताड़ित अल्पसंख्यक,कोरोना महामारी में दुनियाभर में ‘मिशन वन्दे भारत’ और अब यूक्रेन में युद्ध के बीच से भारतीय छात्रों को.

ALSO READ:  देहरादून: संगठन सृजन अभियान के तहत मोहित उनियाल को पुनः परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी

वहीँ BJYM ने ट्वीट किया. @narendramodi सरकार सुरक्षित निकाल रही है।छात्रों को रोमानिया के रास्ते आज मुंबई लाया जा रहा है।प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की सरकार प्रत्येक छात्र को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। यमन से युद्ध में फँसे भारतीय,इराक से नर्सें,अफगानिस्तान से प्रताड़ित अल्पसंख्यक,कोरोना महामारी में दुनियाभर में ‘मिशन वन्दे भारत’ और अब यूक्रेन में युद्ध के बीच से भारतीय छात्रों को @narendramodi सरकार सुरक्षित निकाल रही है।छात्रों को रोमानिया के रास्ते आज मुंबई लाया जा रहा है।

ALSO READ:  ऋषिकेश: कांग्रेसियों की हुई बैठक, "25 वर्षों में क्या खोया क्या पाया" विषय पर

 

Related Articles

हिन्दी English