मुंबई : अब अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, कैलाश पर्वत, पिथौरागढ़ स्थित आदि कैलाश, पार्वती कुंड के बारे में, कही अपने दिल की बात…

Ad
ख़बर शेयर करें -

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इस हफ्ते पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलाश, गुंजी, पार्वती कुंड और अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर मंदिर के दर्शन किये. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बाकायदा अपने ट्विटर हैंडल से इन जगहों की तस्वीरें साझा की।धार्मिक स्थल और जगहों को देखकर वे मंत्रमुग्ध दिखे। ऐसे में धार्मिक पर्यटन भी बढ़ने की संभावना है पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जैसे क्षेत्र में।अब अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर एक बार फिर इस क्षेत्र को चर्चा में डाल दिया है। ऐसे में आने वाले दिनों उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा को पर्यटन में काफी इजाफा होने की उम्मीद है। इसलिए कहते हैं उत्तराखंड को जितना देखो उतना कम है।

ALSO READ:  गजब हाल है...डायरेक्टर खुद गायब मिले, गढ़वाल आयुक्त ने मार दिया छापा हेल्थ डायरेक्टर ऑफिस में

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया,
टी 4799 – कैलाश पर्वत की धार्मिकता.. रहस्य.. दिव्यता, मुझे लंबे समय से आकर्षित करती रही है.. और यह त्रासदी है कि मैं कभी भी इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं देख पाऊंगा…

Amitabh bacchan Tweet-

ALSO READ:  सीएम घोषणा के अनुरूप प्रभावित क्षेत्रों में वितरित किये राहत राशि के चेक

T 4799 – The religiosity .. the mystery .. the divinity of Kailash Parbat , has been intriguing me for long .. and the tragedy is that I shall never be able to visit it in person ..

Related Articles

हिन्दी English