यूपी : सुल्तानपुर में बहु उद्देशीय पैक्स समिति प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन.. जानिए..

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने साधत समितियों को बहुउद्देशीय पैक्स करके समितियों को कर दिया है स्वतंत्र : राजेन्द्र कुमार थानवी

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अशोक कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष सहकार भारती की अध्यक्षता में बहु उद्देशीय पैक्स समिति दूबेपुर में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया,आयोजित प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में राजेन्द्र कुमार थानवी राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर प्रमुख,मुख्य अतिथि एवम कृष्ण कुमार ओझा प्रदेश मंत्री,शिवेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।आपको बताते चलें प्रशिक्षण शिविर में समितियों के उत्थान एवम विकास के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया,प्रशिक्षण शिविर का संचालन जिलामहामंत्री सहकार भारती शिवमूर्ति पाण्डेय ने किया। प्रशिक्षण शिविर में मौजूद मुख्यातिथि राजेन्द्र कुमार थानवी ने बताया कि भारत सरकार के सहकारिता मंत्री अमित शाह जी ने साधत समितियों को बहुउद्देशीय पैक्स करके समितियों को स्वतंत्र कर दिया है,और आज कई क्षेत्र में समितियां कार्य करके प्रगति कर रही हैं,पेट्रोल पंप,सोलर लाइट, जन सूचना केंद्र एवम अन्य आवश्यकता अनुसार कार्य करने की प्रेरणा दिया गया।जिलाध्यक्ष सहकार भारती ने समिति के विकास में सहयोग एवम प्रशिक्षण समय समय पर देने के लिए वचनबद्धता की है,अंत मे जिला उपाध्यक्ष इंद्र देव मिश्रा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत एवम आभार व्यक्त किया,प्रशिक्षण में श्री राम नयन वर्मा समिति अध्यक्ष एवम संचालक राम नयन एवम जंग बहादुर सिंह संगठन प्रमुख व डायरेक्टर क्रय/विक्रय रेनू सिंह, महिला प्रमुख रचना सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English