MP निवासी शातिर चोर 2008 से ऋषिकेश में चोरी की वारदातों को दे रहा था अंजाम, खुलाशा हुआ कई वारदातों का
आरोपी के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज हैं, हलवाई के साथ हेल्पर का काम करता था फिर देता अंजाम वारदात को

ऋषिकेश : कोतवाली पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी के पकड़े जाने से ऋषिकेश आसपास के थाना क्षेत्र में आठ चोरी के मुकदमों का खुलासा हुआ है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया, आरोपी की पहचान महेंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है। जो मूल रूप से छतरपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वर्ष 2008 से आरोपी ऋषिकेश में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के खिलाफ फिलहाल 8 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी सार्वजनिक हुई है। अन्य आपराधिक घटनाओं की जानकारी के लिए पुलिस जांच में जुटी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शादी आदि कार्यक्रम में हलवाई के साथ हेल्पर का काम करता है और नशे का आदी है। परिवार में उसकी किसी से बनती नहीं है। इसलिए उसने 2008 से ऋषिकेश को अपना ठिकाना बनाया है। मामले का खुलासा कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट और एसएसआई भारत सिंह रावत ने पत्रकारों के सामने किया। उन्होंने बताया कि आरोपी को गोल चक्कर आईडीपीएल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दिन में घरों की रेकी करता था और रात को वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

अभियुक्त द्वारा किये गये अपराध –
चौकी आईडीपीएल से सम्बन्धित
01-मु0अ0स0 172/25 अंतर्गत धारा 305(A) 331(4). 317(2) BNS
02-मु0अ0स०- 498/25 अंतर्गत चारा 305(A), 331(4),317(2) BNS
चौकी श्यामपुर से सम्बन्धित
03-मु0अ0स0 308/25 अंतर्गत धारा 305(A), 331(4), 317(2) BNS
04-मु0अ0सं0 453/25 अंतर्गत धारा 305(A), 331(4) BNS 317(2) BNS
थाना रायवाला से सम्बन्धित
05- मु0अ0स0 116/25 धारा 305(A) 331(4) BNS, मु.असे 135/25 अतर्गत धारा 305(A). 331(2) BNS,
06-मु0अ0स0 96/25 अंतर्गत धारा 305(A), 331(4) BNS,
07-मु०अ०सं० 63/25 धारा 303(2), 331(4) बी एन एस
07-मु0अ0स0 135/25 अतर्गत धारा 305(A), 331(2) BNS.
अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मै मूल रूप से ग्राम कदूण थाना क्षत्रपुर जिला क्षत्रपुर जनपद मध्य प्रदेश का रहने वाला हूँ मै ऋषिकेश मे 2008 से रह रहा हूँ तथा शादी विवाह मे हलवाई का कार्य करता हूँ द्वारा बताया गया कि मैं नशे के आदि हूँ । मेरे अपने घर मे किसी से नही बनती है जिस कारण मै घर नही जाता हूँ । मुझे ऋषिकेश मे काफी साल हो गये है तथा मै ऋषिकेश क्षेत्र की हर गली – गली को जानता हूँ शादी विवाह के समय काम मिल जाता है जिससे मै अपना गुजारा करता हूँ काम की तलाश मे मै काफी घूमता रहता हूँ तथा अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिये ऋषिकेश आईडीपीएल , श्यामपुर , व रायवाला तक दिन मे बन्द घरो की रेकी करता हूँ तथा रात्रि के समय मौका मिलते ही बन्द घरो के तालो को तोडकर घरो के अन्दर से सोना , चादी व नगदी की चोरी करता हूँ । और चोरी से सम्बन्धित सामान को अपने किराये के कमरे मे रखता हूँ तथा धीरे –धीरे सामान को बेचकर अपनी जरूरतो को पूरा करता हूँ चोरी किया हुआ सामान को मै बेचकर ऋषिकेश से जाने वाला था कि आपने पकड लिया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त का-
1- राम अवतार उर्फ सोनू पुत्र मंगल रजक निवासी गाँव कदुवा पडारिया छत्रपु मध्यप्रदेश उम्र 30 वर्ष –
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 विनय शर्मा
2- उ0नि0 सुमित चौधरी
3- कानि0 1406 सुमित
4- कानि0 913 मनमोद राणा
5- का0 787 दिनेश महर
6- का0 1533 अभिषेक
7- का0 84 सौरभ बालिया
एसओजी देहात –
1-उ0नि0 चिन्तामणी मैठाणी
2-का0 नवनीत नेगी
3-का0 मनोज कुमार
4-का0 शीशपाल सिह
5-का0 सोनी लाठी



