हरिद्वार में चंडी देवी मंदिर मार्ग पर पल्सर धू धू कर जली, चालक फरार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पल्सर मोटर साइकिल में आग लगने से हड़कंप मच गया मेन स्डक मार्ग पर। मामला, चंडी देवी मंदिर के पास की घटना है। पल्सर में सवार युवक अपनी मोटरसाकिल से चंडी देवी मंदिर दर्शन करने के लिये जा रहा था।अचानक चलती पल्सर मोटर मोटरसाकिल में आग लग गई, युवक अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया और मोटरसाकिल आग में चलती रही। खबर लिखे जाने तक युवक का नहीं।पता नहीं चल पाया था किसकी मोटर साइकिल थी। दमकल व पुलिस मौके पर पहुंची।

Related Articles

हिन्दी English