CG: अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ छ.ग. के मोतीलाल राठौर बने प्रदेश प्रवक्ता

ख़बर शेयर करें -
कोंडागांव/रायपुर  :  अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ युवा प्रकोष्ट छतीसगढ़ द्वारा ज़ारी मनोनयन सूची में कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम धामनपुरी बड़ेराजपुर के एमए संस्कृत में उत्तीर्ण शिक्षित युवा मोतीलाल राठौर को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. बतादें गांव व आस पास में हमेशा शान्ति सौहार्द के लिए सतत प्रयत्न शील व शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योगदान देते रहते हैं, साथ ही नशामुक्ति के लिए भी लगातार अभियान चलाते रहते हैं. अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ ज़िला कोंडागांव के वरिष्ठ जनों नों के मार्गदर्शन, समाज के प्रति जागरूक रह कर कार्य करने का परिणाम है.  मोतीलाल राठौर ने कहा यहा सब मानस से जुड़ने का प्रतिफल है श्रीराम चरित मानस सदेव लोगों को जोड़ना सिखाती हैं.

Related Articles

हिन्दी English