ग्वालियर निवासी माँ बेटा बहे गंगा नदी में, बेटा बचा लेकिन माँ का सर्च जारी

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला थाना इलाके का मामला है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी मां बेटा आये थे लक्ष्मण झूला इलाके में नाव घाट पर बह गए. लेकिन बेटा पथ्हरों में फंसने की वजह से बच गया. मां का कुछ पता नहीं चल पाया है. सर्च जारी है SDRF और सिविल पुलिस का.
SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,   थाना लक्ष्मणझूला की सूचना पर बताया गया कि मध्य रात्रि को नाव घाट पर एक महिला व एक पुरुष ( मां बेटा )जो नदी में बह गए थे जिसमें युवक जो आगे बह के पथरों में रुक गया और नदी से बाहर आ गया, महिला पानी के बहाव में बह गई. इस सूचना पर एस डी आर एफ ढालवाला टीम घटना स्थल पर पहुंची सर्च ऑपरेशन शुरू किया.  पानी का अत्यधिक बहाव होने से टीम द्वारा पशुलोक बैराज, भीमगोड़ा बैराज तक सर्च किया गया. फिलहाल महिला अभी कुछ पता नहीं लग पाया, सर्चिंग अभी भी जारी है. युवक का नाम है  यश श्रीधर पुत्र  महेश श्रीधर उम्र 26 वर्ष निवासी जी 2 स्वस्तिक अपार्टमेंट गोविंदपुरी सिटी सेंटर ग्वालियर
लापता महिला का नाम-
2- बीना  श्रीधर w/oमहेश श्रीधर उम्र लगभग 50 वर्ष पता उपरोक्त

Related Articles

हिन्दी English