मायका इंग्लैंड में ससुराल अब भारत में, हिमांशु पांडे पर दिल आया इस ब्रिटिश राजनयिक ‘गोरी’ का, बोली इन्क्रेडिबल इंडिया

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली : जोड़ियां कहाँ बन जाए किसी को नहीं पता…ऐसे ही एक जोड़े ने चाँद रोज पहले शादी की है जो सुर्ख़ियों में है. ब्रिटिश राजनयिक हैं जो दिल्ली में तैनात हैं, नाम है रिआनन हैरीज. इनका दिल आ गया भारत के हिमांशु पांडे पर. दोनों ने शादी कर ली है. मायका सात समुद्र पार इंग्लैंड में हुआ और ससुराल अब इंडिया में हो गया. दिल्ली में काम कर रहीं ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर (साउथ एशिया) रिआनन हैरीज (British Diplomat) की भारतीय फिल्ममेकर हिमांशु पांडे के साथ शादी हो गयी है. यह शादी आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है. दुल्हन ट्रेवल में मशगूल रहती हैं. जहाज जगह के इंडिया में फोटो सोशल साइट पर अपलोड करती रहती है. दोनों ग्रीन इकोनॉमी को लेकर भी काम करते हैं। साथ ही ट्रैवल में भी रुचि रखते हैं।

ALSO READ:  नगर निगम मेयर टिकट...हल्द्वानी से ललित जोशी, श्रीनगर से मीना रावत और काशीपुर से संदीप सहगल को
रिआनन हैरीज

रिआनन ने अपने twitter पेज पर ऐसे कई फोटोज शेयर किए हैं, जो बताते हैं कि वे भारत में ही क्यों बसना चाहती थीं। रिआनन ट्रैवलिंग के दौरान देशभर में घूमती-फिरती हैं। उन्हें फोटोग्राफी, भारतीय पकवान आदि में भी बड़ी दिलचस्पी है। रिआनन इस शादी से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि अब भारत उनका घर हो गया है। हिमांशु सोशल सब्जेक्ट्स पर फिल्म बनाते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल शेयर की है। इसके अनुसार वे GODROCK Films कंपनी के फाउंडर और डायरेक्टर हैं।

ALSO READ:  UKD की निकली पहली लिस्ट ...ऋषिकेश और मुनि की रेती में ये लड़ेंगे चुनाव

रिआनन हैरीज ने अपनी शादी की खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि वे’4 साल पहले कई सारी उम्मीदों और सपनों को लेकर इंडिया आई थीं। लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा था कि यहां उन्हें अपना प्यार मिलेगा।वे लिखती हैं कि उन्हें ‘अतुल्य भारत में खुशियां मिल गई हैं।’ सोशल मीडिया पर उन्हें जबर्दस्त कमेंट्स मिले हैं। एक यूजर ने लिखा कि 1.3 अरब लोगों के परिवार में आपका स्वागत है। वहीँ कई लोगों ने कहा एक यात्री जो इंडिया का हो कर रह गया, स्वागत है आपका इंडिया में.

Related Articles

हिन्दी English