9 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भागी मां, पति परेशान, परिवार हैरान

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • कोर्ट ने महिला को  प्रेमी के साथ रहने की दी इजाजत, परिवार परेशान हैरान
बदायूं :कहते हैं जब बरबादी का समय आता है तो ऐसे कर्म करता है इंसान….ऐसा ही मामला सामने आया है.  उत्तर प्रदेश के बदायूं का मामला है.  थाना क्षेत्र में 52  वर्षीय नीलम अपने 35 वर्षीय प्रेमी पप्पू यादव  के साथ फरार हो गई। महिला के 9 बच्चे हैं, जिनमें तीन की शादी हो चुकी है। शादी के 32 साल बाद नीलम ने अपने साथ 10 साल की बेटी अंजलि, जेवरात और रुपए लेकर प्रेमी के साथ घर छोड़ दिया।पत्नी के दोबारा घर छोड़ने पर पति ओमपाल ने शिकायत दर्ज कराई। कोर्ट में नीलम ने स्पष्ट कहा कि वह पति के साथ नहीं, बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है। कोर्ट ने महिला को प्रेमी के साथ रहने की अनुमति दे दी। बड़ा बेटा कौशल (30) है, दूसरा बेटा नीरज (28) था- जिसने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी. इसके अलावा प्रीति (25), गौरव (22), शिवानी (19), श्यामसुंदर (16), श्यामसुंदर (16), अखिलेश (12) और सबसे छोटी बेटी अंजलि (10) है. इनमें तीन बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है. सबसे छोटी बेटी को पत्नी साथ ले गई है. हैरानी तब हुई जब पत्नी को पुलिस ढूंढ कर लाई तो मैंने दरोगा से कहा कि 5 मिनट हमारी बात करवा दीजिए. मैंने उससे कहा कि जो हो गया उसको खत्म करो, घर वापस आ जाओ, लेकिन वो नहीं मानी. अब मैं उससे अपनी बेटी और सामान-पैसा वापस लेना चाहता हूं. जो महिला इस उम्र में घर से भागी है. उसके चाल-चलन से मेरी बेटी पर गलत असर पड़ेगा.  लेकिन कोर्ट ने अनुमति दे दी बेटी को मां के पास साथ रखने की और प्रेमी के साथ रहने की. घटना के बाद परिवार परिवार हैरान परेशान है.

Related Articles

हिन्दी English