टिहरी में मां बेटी की दब कर मौत, प्रकर्ति का कहर

टिहरी जनपद में भारी बारिश के चलते घनसाली के तोली गांव में हुआ लैंडस्लाइड। लैंडस्लाइड की चपेट में एक भवन आया। भवन में मां-बेटी की के मलबे में दबने की है सूचना। मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन,PWD, स्वास्थ्य विभाग एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर और स्थानीय लोग सर्च ऑपरेशन में जुट गए हैं। भिलंगना विकासखंड भीगून गांव के ऊपर बादल फटने से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुआ ध्वस्त। साथ ही बूढ़ाकेदार में बालगंगा और धर्मगंगा के उफान पर आने से लोगों में दहशत का माहौल। जिलाधिकारी ने भिलंगना विकासखंड में हो रही भाई बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी की घोषित।