हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा का मोस्ट वांटेड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार

हल्द्वानी :बनभूलपुरा हिंसा का मोस्ट वांटेड अब्दुल मलिक गिरफ्तार हो गया है. मलिक को उत्तराखंड पुलिस दिल्ली से उठा ले आई है. कई दिनों से इसके पीछे पड़ी थी पुलिस. जगह जगह दबिश दी जा रही थी. आठ फ़रवरी को हिंसा हुई थी. उसके बाद से लगातार मलिक की तलाश में पुलिस जगह जगह दबिश दे रही थी उसके ठिकानों पर. उसकी लोकेशन पुलिस को दिल्ली में मिली. उसके बाद उसको वहां से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक़, अब तक कुल 81 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आपको बता दें, 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा और धर्मस्थल ढहाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, रामनगर कोतवाल समेत 300 से अधिक पुलिसकर्मी और निगमकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना भी फूंक दिया। पुलिस की जीप, जेसीबी, दमकल की गाड़ी दोपहिया समेत 70 से अधिक वाहन फूंक दिए गए। आंसू गैस के गोले दागने और लाठी चार्ज के बाद भी जब हालात काबू में नहीं आए, तो सबसे पहले अधिकारी जान बचाने के लिए मौके से भागे। पुलिस व निगम टीम जैसे-तैसे वहां से निकली। प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही पैर में गोली मारने के आदेश दिए हैं। पिता-पुत्र समेत छह लोगों की गोली लगने से मौत हो गई।
नैनीताल पुलिस के मुताबिक़ जो प्रेस रिलीज जारी की गयी है वह इस प्रकार है –
Prahlad Meena IPS SSP NAINITAL के निर्देशन में पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,बनभूलपुरा हिंसा के वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक को नैनीताल पुलिस ने किया दिल्ली से गिरफ्तार।अब तक 82 उपद्रवियों को भेजा गया सलाखों के पीछे, पुलिस टीम को पुरस्कृत।वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक एवं उसके पुत्र अब्दुल मोईद की तलाश व गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा विशेष 06 पुलिस टीमें गठित की गयी, जो देश के अलग-अलग राज्यों-गुजरात, दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, उ0प्र0, बिहार आदि सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।उक्त गठित टीमों में से 01 टीम द्वारा सफलता हासिल करते हुए दंगे में वांछित अभियुक्त अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी टीम-
1. उ0नि0 अनीस अहमद, प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल।
2. उ0नि0 गौरव जोशी, कोतवाली लालकुंआ।
3. हे0कानि0 ना0पु0 ललित कुमार , एस0ओ0जी0।
4. कानि0 ना0पु0 चन्दन नेगी, एस0ओ0जी0।
पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा 50,000/-, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा 5,000/- तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा 2,500/- रूपये के नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।