दर्जन भर से ज़्यादा स्ट्रीट वेंडरों के साथ हुई ठगी….कुछ इस तरफ से हुई जानें

ख़बर शेयर करें -
ग्रेटर नोएडा: साइबर क्रिमनल के निशाने पर अब स्ट्रीट वेंडर, ग्रेटर नोएडा में दर्जन भर से ज़्यादा स्ट्रीट वेंडरों के साथ हुई ठगी, ठगी के बाद महनत की कमाई वापस नहीं मिलने से परेशान है स्ट्रीट वेंडर..स्ट्रीट वेंडर को ठगने का साइबर ठगों ने निकाला शातिर तरीका, स्ट्रीट वेंडरों के QR कोड पर अपना QR कोड लगाकर ठग लिए लाखों रुपये. डिजिटल पेमेंट रिसीविंग साउंड बॉक्स नहीं होने की वजह से कई दिन बाद हुआ ठगी का एहसास, साइबर क्रिमिनल से बचने के लिए ख़ुद को भी होना पड़ेगा जागरूक।

Related Articles

हिन्दी English