परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में जुटे योग करने विश्व भर से ९०० से ज्यादा योग साधक, योगाचार्य…९ मार्च से १५ मार्च तक होगा अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव


- अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव, 2025 की शुरुआत परमार्थ निकेतन 900 से अधिक योग जिज्ञासुओं का स्वागत करने के लिए तैयार
- प्रसिद्ध ड्रमवादक शिवमणि, प्रसिद्ध आध्यात्मिक गायक कैलाश खेर, गिल रॉन शामा, रुना रिजवी शिवमानी, एमसी योगी, गुरनमित सिंह और अन्य विख्यात कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति…अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध योगाचार्य गुरमुख कौर खालसा को किया सम्मानित


संगीतमयी प्रस्तुतियों में प्रसिद्ध ड्रमवादक शिवमणि, प्रसिद्ध आध्यात्मिक गायक कैलाश खेर, गिल रॉन शामा, रुना रिजवी शिवमानी, एमसी योगी, गुरनमित सिंह और अन्य विख्यात कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुतियाँ देंगे।विशेष इको-फ्रेंडली होली उत्सव भी परमार्थ निकेतन में होगा। प्रसिद्ध ड्रमवादक शिवमणि द्वारा जोशपूर्ण ढोल की धुनों के साथ नृत्य, फूलों से होली और इसके बाद गंगा स्नान का अद्भुत आयोजन किया जायेगा।महोत्सव का शुभारम्भ पवित्र गंगा जी की आरती से किया जायेगा जिसमें पूज्य स्वामी जी द्वारा सभी को एकता, एकात्मता और सशक्त एकजुटता का संदेश दिया जाएगा।स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा, “इस वर्ष हम एक वैश्विक परिवार के रूप में एकजुट हो रहे हैं। महाकुम्भ के पश्चात परमार्थ निकेतन में योग का महाकुम्भ हो रहा हैं। यहां न केवल योगियों और योगाचार्यो का संगम हो रहा है बल्कि योग की विभिन्न विधाओं का भी अद्भुत संगम हो रहा है।स्वामी जी ने कहा कि दुनिया के अनेक देशों में विभाजन और हिंसा का वातावरण फैल रहा है ऐसे में योग न केवल शरीर, मन व आत्मा का संगम कराता है बल्कि राष्ट्रों के संगम में भी अद्भुत भूमिका निभात है। वास्तव में योग वह नहीं है जो व्यायाम के रूप में करते हैं बल्कि योग तो वह है जो आप स्वयं हैं। योग का उद्देश्य बिना किसी अपेक्षा के कार्य करना है, इसे एक दिव्य आशीर्वाद के रूप में समझना है। यह महोत्सव भारत की अद्भुत क्षमताओं को दिखाता है। यह महोत्सव विभिन्न विधाओं के लोगों को जड़ता है; एकजुट करता है।

साध्वी भगवती सरस्वती ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस विशेष अवसर पर कहा, “हम कहते हैं ’माँ पृथ्वी’, ’माँ प्रकृति’ अर्थात हम प्रकृति, धरती और सृष्टि को मातृ शक्ति के रूप में पूजते हैं। मातृ शक्ति जो सृजन करती है और धरती तो शक्ति का सृजन करती है, दोनों ही मातृशक्ति हैं। आज का दिन मातृ शक्ति को समर्पित है। हम आज जीवन में किसी भी रूप से जुड़ी हमारी शक्तियों को नमन करें, जिनकी वजह से हम हैं।साध्वी भगवती सरस्वती जी ने कहा, “इस पवित्र भूमि पर, जहां सैकड़ों वर्षों से संत, योगी और ऋषि योग करते आ रहे हैं, यहां पर आकर योग करना बहुत सौभाग्य का विषय है। माँ गंगा की गोद और हिमालय की दिव्य ऊर्जा का अनुभव यहां पर होता हैं। महर्षि आश्रम (बीटल्स आश्रम) की विशेष यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गंगा के किनारे विशेष योग और ढोल नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।स्पेन की मैग्देलेना ने कहा, “यह मेरी दूसरी बार है और इस बार मैं अपनी बेटी के साथ आई हूँ। यहाँ आकर घर जैसा महसूस हो रहा है।कनाडा के सैंडरसन ने कहा, “यह मेरा पहला अनुभव है और मैं यहाँ दुनिया भर के प्रसिद्ध योग शिक्षकों से योग सीखने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।”

सभी प्रतिभागी इस अद्वितीय महोत्सव के लिए तैयार हैं और हम सभी को आमंत्रित करते हैं कि योग करें, रोज करें और मौज करें।योगाचार्य साध्वी आभा सरस्वती जी, योगाचार्य गुरमुख कौर, योगाचार्य गुरुशब्द सिंह, योगाचार्य टॉमी रोसेन, योगाचार्य किया मिलर, योगाचार्य एरिका राचेल कौफमैन, योगाचार्य सियाना शर्मन, योगाचार्य संदीप देसाई, योगाचार्य, आनंद मेहरोत्रा, योगाचार्य इरा त्रिवेदी, योगाचार्य हर हरी सिंह खालसा, योगाचार्य स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट, योगाचार्य मारिया अलेजांद्रा अवचारियन, योगाचार्य निकोलस जियाकोमिनी, योगाचार्य आदील पल्खिवाला, योगाचार्य आर्विका गुप्ता, योगाचार्य अक्षय जैन, योगाचार्य अमिश शाह, योगाचार्य एंड्रयू सीली, योगाचार्य अनुराधा रमनोवा, योगाचार्य आयुष गुप्ता, योगाचार्य ब्रैंडन बेज, योगाचार्य दासा दास (आलन अलसिड), योगाचार्य डॉ. एडिसन विक्टर दे मेलो, योगाचार्य डॉ. गणेश रावजी, योगाचार्य डॉ. कृष्ण पंकज नाराम, योगाचार्य डॉ. विग्नेश देवराज, योगाचार्य डॉ. योगऋषि विश्वकेतु, योगाचार्य गंगा नंदिनी, योगाचार्य हर्षवर्धन सराफ, योगाचार्य जानवी क्लेयर मिसिंघम, योगाचार्य जय हरी सिंह (फ्रांकोइस वालुएट), कृष्णाप्रिया, कुमारजी बगड़िया, मीराबाई स्टार, राधिका दास, राधिका गुप्ता, रोहिनी मनोहर, रुजुता दिवाकर, सांद्राबार्न्स, शिवा रिया, स्वामी स्वात्मानंदजी, सुबाह सराफ, रामकुमार, जैक बुश, डॉ. इंदु शर्मा, मिका एला एर्रॉयो (मिका एला मोंटसेरात एर्रॉयो एस्काजेडा), डॉ. पद्मनायनी गधीराजू, मोहन भंडारी, राधिका नागरथ, गायत्री योगाचार्य, योगीराज स्वामी जयंत सरस्वती, हंसा जयदेवजी, दर्शना, निशि भट्ट और डॉ. आशीष गिलहोत्रा आदि अनेक योगाचार्यो के मार्गदर्शन आयोजित योग महोत्सव।