ऋषिकेश में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में मासिक ई – न्यूज़ पेपर (गांडीव) का हुआ विमोचन
ऋषिकेश : दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी “आधुनिक परिदृश्य में भारतीय प्राच्य ज्ञान संपदा” के अवसर पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के मासिक ई – न्यूज़ पेपर (गांडीव) का विमोचन मुख्य अतिथि प्रो. बलवंत सिंह राजपूत (पूर्व कुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं पूर्व कुमाऊं विश्वविद्यालय) एवं अति विशिष्ट अतिथि प्रो. दिनेशचन्द्र शास्त्री (कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय) तथा प्रो.एन. के.जोशी (कुलपति श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. संगोष्ठी 11 जून से 12 जून तक आयोजित हुई.
इस अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन संकायाध्यक्ष प्रो.कंचन लता सिन्हा द्वारा बताया गया की वाणिज्य विभाग में विगत छ: माह में हुई छात्र-छात्राओं संबंधित समस्त शैक्षणिक गतिविधियां जिसमे सेमिनार,वर्कशॉप, डिबेट, क्षेत्रीय भ्रमण तथा प्रश्नोत्तरी इत्यादि सभी का सूक्ष्म ब्यौरा उपरोक्त ई- न्यूज़ पेपर में दिया गया था जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में छुपी प्रतिभाओं को निखारना एवं शैक्षणिक गतिविधियों के साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों में उनकी प्रतिभागिता को सुनिश्चित करना था.इस अवसर पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश कैंपस निदेशक प्रोफेसर एम. एस रावत, अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की संयोजिका प्रो. अनिता तोमर, प्रो.वी.के श्रीवास्तव प्रो. वी.के गुप्ता ,प्रो. वी.एन गुप्ता, प्रो. सी.एन.नेगी, डॉ.उर्वशी, डॉ.गौरव, डॉ.लता पांडे, डॉ.रीता, डॉ.नीतिका अग्रवाल एवं सभी शोधार्थी उपस्थित थे.