घुश गया ITBP ट्रांजिट कैंप के “बाथरूम में बंदर” फिर देखो तमाशा, आंखिर वन विभाग पहुंचा तब शांत हुए बानर महाराज

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : खबर ऋषिकेश से है. वीरभद्र रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के गेट के साथ भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस यानी ITBP का ट्रांजिट कैंप है. शुक्रवार को दिन दहाड़े यहाँ पर की की करके बंदर की आवाज आने लगी. जवानों ने देखा मसला क्या हुआ…? देखा तो बाथरूम में बन्दर वो भी अकेले. अब जायें तो जायें कैसे अंदर बन्दर काटता भी तबियत से है. इंसान जितना चालाक बनता है बन्दर उससे दो कदम आगे…फिर क्या था सीधे फोन किया रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी को. जो ऋषिकेश रेंज के रेंजर हैं. तुरंत उन्होंने अपनी कैम्पा में टीम भेजी जिसमें कमल सिंह राजपूत, सुनील कर्णवाल थे. स्टिक्स और बड़ा नायलोन का नेट (जाल) साथ में रेस्क्यू औजार के तौर पर. जब तक रेस्क्यू टीम आयी तब तक बानर महाराज ने ‘उत्पात’ मचा दिया जितना मचा सकता था. रेस्क्यू टीम जैसे ही पहुंची देखा तो बाथरूम के अंदर बन्दर महाराज बैठे हैं वो भी वाश बेसन के नीचे अर्ध मूर्छित अवस्था में. अब बन्दर का हाथ देखा तो पाइप लाइन के अंदर. बन्दर ने अपना पूरा दिमाग खर्च कर डाला था रेस्क्यू टीम आने तक. लेकिन सफल नहीं हुआ था, आंखिर में इंसान काम आया बन्दर महाराज के.

ALSO READ:  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य में 'क्रिटिकल मिनरल' की खोज के सम्बन्ध में वर्किंग प्लान बनाने के निर्देश दिए

रेस्क्यू टीम ने नायलोन का नेट डाला बन्दर के ऊपर और फिर लिफ्ट कर कैम्पा में ले कर आये. हल्की-फुल्की चोट थी उपचार देने के बाद उसके अनुकूल वातावरण में छोड़ कर आ गए जंगल में. वहीँ ITBP अधिकारियों ने धन्यवाद कहा वन विभाग की टीम को समय पर आने के लिए और सकुशल रेस्क्यू करने के लिए वन्य जीव को.

Related Articles

हिन्दी English