मम्मी पापा हमें मत ढूढना….और घर से गायब 3 नाबालिक, फिर मिले अल्मोड़ा में जंगलों में
अल्मोड़ा : घर से तीन नाबालिक चले गए…सन्देश दे गए मम्मी-पापा हमें मत ढूंढना……..घर वालों की आफत अब. क्या करें ? गए पुलिस के पास. मामला कुछ इस प्रकार है. पुलिस के अनुसार, सोमवार को प्रातः डायल 112 के माध्यम से थाना धौलछीना को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के तीन नाबालिग बालक जिनकी उम्र क्रमशः 12 वर्ष 14 वर्ष,15 वर्ष है, जो घर से नाराज होकर कही चले गये है।तीनों नाबालिग एक ही गांव के निवासी है और परिजनों की किसी बात से नाराज होकर घर छोड़ने से पूर्व एक नोट लिखकर गये थे कि…. मम्मी –पापा हमें मत ढूंढना,हम नौकरी की तलाश में जा रहे है।सूचना पर थानाध्यक्ष धौलछीना श्री विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनों गुमशुदा नाबालिग बालकों की तलाश शुरु कर दी।पुलिस टीम ने नाबालिग बालकों की खोजबीन हेतु आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाई और थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चलाया।कड़ी मशक्कत और अथक प्रयास से तीनों नाबालिग बालकों को रेतीधार जंगल से सकुशल बरामद कर लिया।बच्चों के गुमशुदा होने से उनके माता-पिता काफी परेशान हो गये थे,बच्चों को सकुशल वापस पाकर परिजनों की जान में जान आयी।तीनों नाबालिगों व उनके परिजनों की थाने पर काउंसिलिंग कर भली-भाँति समझाया गया,तत्पश्चात बालकों को परिजनों के सुपुर्द किया गय़ा।परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना कर आभार व्यक्त किया ।
थाना धौलछीना पुलिस टीम-
1. हे0 कानि0 सुरेन्द्र सिंह नेगी
2. हे0 कानि0 कुन्दन लाल
3. कानि0 धनी राम