एम्स ऋषिकेश में छेड़छाड़ मामला….एक और नाम आया सामने…क्या होगी कार्रवाई ?



ऋषिकेश : एम्स में महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ मामले में एक और नाम सामने आ रहा है. सनोज पी. का. ये ANS के पद पर हैं. RDA ने सनोज पी. को सस्पेंड करने की मांग की है. मंगलवार को एम्स प्रशासन को सौंपे गए मांग पत्र में कुल 6 बिन्दुओं पर कार्रवाई की मांग की है.
RDA यानी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने एक नोटिस दिया था एम्स प्रशासन के नाम पर. जिसमें कार्यकारी निदेशक के नाम यह नोटिस दिया गया है. सीसी किया गया है. DEAN ACADEMIC, चिकित्षा अधीक्षक, उप निदेशक और SHO/ चौकी इंचार्ज एम्स पुलिस चौकी, ऋषिकेश के नाम यह नोटिस दिया गया है. जिसमें कहा गया है 1 बजे दोपहर से 21 मई को सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे. यह हड़ताल अनिश्चितकालीन होगी. छह बिन्दुओं आधारित नोटिस पत्र में मांग की गयी है. जो निम्न है.
1-नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार को सस्पेंड किया जाए फिर टर्मिनेट किया जाए.
2-ANS सनोज पी. को सस्पेंड किया जाये, सबूतों को छेड़छाड़ करने के आरोप में
3-जांच कमिटी गठित की जाए, OT रजिस्टर में छेड़ छाड़ करने सम्बंधित
4-नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार (मुख्य आरोपी) और ANS सनोज पी. को लिखित में सस्पेंशन आर्डर दिया जाये.
5-अपेक्षित समय-सीमा के अनुसार अधिकारियों द्वारा कार्य योजना की गणना करने वाला लिखित दस्तावेज़ दिया जाए
6-संस्थान द्वारा आज ही मामले में FIR दर्ज करने की मांग
अंत में हस्ताक्षर जो हैं RDA की तरफ से उनमें डॉक्टर अंकित गौरव SR, डॉक्टर शरद पी दहल, डॉक्टर सुधाहर SR, डॉक्टर अनिकेत गौर हैं. दो पेज के नोटिस पत्र में उपरोक्त जानकारी दी गयी है. एम्स प्रशासन सनोज पी. को भी सस्पेंड करता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी. क्या RDA के सभी छह बिन्दुओं पर एम्स प्रशासन एक्शन लेगा ? यह देखने वाली बात होगी. हालाँकि अभी एम्स की तरफ से आधिकारिक तौर पर इतने गंभीर प्रकरण में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी हुआ है.
समबन्धित मामले में राज्य महिला आयोग ने भी रिपोर्ट मांगी है. खुद राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल एम्स पहुंची 21 मई को. उन्हूने एम्स प्रशासन और पुलिस अधिकारयों से सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालाँकि इसमें सतीश कुमार गिरफ्तार हो चुका है. लेकिन सनोज पी का नाम RDA द्वारा लिए जाने के बाद ANS के खिलाफ भी एक्शन हो सकता है.