मोहित उनियाल का इस्तीफा अस्वीकार, बने रहेंगे परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष


डोईवाला/ऋषिकेश : देहरादून जिले में परवादून के काग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल का इस्तीफा कांग्रेस संगठन ने अस्वीकार कर दिया है. वे अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उनको पद पर बने रहने के लिए कहा है. आपको बता दें, निकाय चुनाव परिणाम के बाद उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए इस्तीफा दे दिया था. लेकिन उनकी मेहनत, लगन, पार्टी के प्रति समर्पण और जन सहभागिता को देखते हुए संगठन ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा है. उनके क्षेत्र में डोईवाला, ऋषिकेश, रायवाला, छिदरवाला, रानीपोखरी इलाका आता है. उनियाल को युवा, मृदुल भाषी, शिक्षित, जुझारू और कट्टर कांग्रेसी नेता के तौर पर जाने जाता हैं.




