दिल्ली : देश के सभी COVID हास्पिटलों में होगा आज मॉक ड्रिल, राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री होंगे शामिल

Ad
ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : आज होगा मॉक ड्रिल…कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र व् राज्य सरकार भी सचेत गयीं हैं. चीन में कोरोना से लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया लगातार कोरोना की स्थिति और तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकें कर रहे हैं।

 

सोमवार को भी उन्होंने देशभर के लगभग 100 पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट और चिकित्सकों के साथ कोरोना के खतरों से निपटने को लेकर बैठक में चर्चा की, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि “कल देश में कोविड सम्बंधित अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने स्तर पर इसमें भाग लेंगे।” इस मॉक ड्रिल के जरिए देशभर के अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों के बारे में जायजा लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मंगलवार को हास्पिटलों का दौरा कर सकते हैं। इसके साथ ही दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के विभिन्न एयरपोर्टों पर कोरोना की रेंडम टेस्टिंग शुरू हो गई है, जिसके बारे में खुद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है।

ALSO READ:  मधुवन आश्रम में जन्माष्टमी उत्सव, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां तो गणमान्य लोगों ने दिया आशीर्वाद

मॉक ड्रिल में क्या रहेगा मुख्य फोकस –
मॉक ड्रिल के जरिए सभी जिलों के स्वास्थ्य सुविधाओं की संख्या, आइसोलेशन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन, ICU, वेंटिलेटर सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जायजा लिया जाएगा। इसके साथ ही एसेंशियल दवाओं, पीपीई किट, एन-95 मास्क जैसी अन्य जरूरी चीजों की उपलब्धता भी देखी जाएगी। इसके अलावा इस मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना की अपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा। मीडिया रिपोरेट के अनुसार यह मॉक ड्रिल संबंधित जिला कलेक्टरों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सलाह के साथ की जाएगी, जिसके बाद राज्य सरकारें इस मॉक ड्रिल की जानकारी केंद्र सरकार के साथ शेयर करेगी।

ALSO READ:  टिहरी: जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ, कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए मतदान शुरू

Related Articles

हिन्दी English