ऋषिकेश : खटीमा में शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियों को श्रधान्जली दी गयी, MNA, मेयर ने भी किये पुष्प अर्पित

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक बैठक सोमवार को  नगर निगम परिसर ऋषिकेश,  स्वर्ण जयंती हॉल में आहुत की गई. बैठक में 1994 में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में 1 सितंबर 1994 को खटीमा गोली कांड में 8  राज्य आंदोलनकारी शहीद हो गए थे. उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. श्रद्धांजलि सभा में राज्य निर्माण सेनानियों कहां की शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के दो-दो बार घोषणा करने के बाद भी उत्तराखंड राज्य आंदोलन को अभी पाठ्यक्रमों में सम्मिलित नहीं किया गया.

ये थे वे  8 शहीद –

1-प्रताप सिंह
2-सलीम अहमद
3-भगवान सिंह
4-धर्मानन्द भट्ट
5-गोपीचंद
6-परमजीत सिंह
7-रामपाल
8-भुवन सिंह

राज्य आन्दोलनकारियों ने कहा,  हम सब राज्य निर्माण सेनानी मांग करते हैं. सरकार से उत्तराखंड राज्य आंदोलन को पाठ्यक्रम में अति शीघ्र सम्मिलित किया जाए. श्रद्धांजलि सभा में नगर निगम के महापौर शंभू पासवान तथा नगर निगम ऋषिकेश के नगर आयुक्त राम गोपाल बिनवाल  ने भी उत्तराखंड के शहीदों को पुष्पमालाओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही मुख्य  नगर आयुक्त [MNA] गोपाल राम बिनवाल और नगर महापौर शंभू पासवान  ने आश्वासन दिया कि राज्य आंदोलन को कभी भुला नहीं सकते. हम उन शहीदों का तहे दिल से सम्मान करते हैं. तथा जिन लोगों ने राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाई. उनका भी स्वागत करते हैं. स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्होंने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र ही आईएसबीटी पर राज्य निर्माण के शहीदों को एवं राज्य आंदोलनकारी को जगह उपलब्ध कराई जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम महापौर, शंभू पासवान, मुख्य  नगर   आयुक्त, गोपाल राम   बिनवाल, संजय शास्त्री राज्य निर्माण सेनानी समिति के अध्यक्ष  डी एस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, विक्रम भंडारी, रकम  पोखरियाल बलबीर सिंह नेगी गुलाब सिंह रावत युद्धवीर सिंह चौहान चंदन सिंह पवार आशुतोष गंगवाल राजेंद्र कोठारी हरि सिंह नेगी विशंभर दत्त डोभाल मायाराम उनियाल जगदंबा प्रसाद भट्ट बेताल सिंह धनाई उमेश सिंह नेगी बृजेश डोभाल श्रीमती उषा रावत सरोजिनी थपलियाल सुशीला पोखरियाल शकुंतला नेगी जयंती नेगी शीला ध्यान रविंदर कौर उर्मिला डबराल कमला पोखरियाल रोशनी खारोला कमला रौतेला अंजू गैरोला जया डोभाल राम उनियाल चीता कंडवाल प्रेमा नेगी गंगोत्री शाह शोभा बिजवान सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.

ALSO READ:  ऋषिकेश : आंखे हैं अनमोल, चोट लगने से करें बचाव-एम्स में आयोजित हुआ पब्लिक लेक्चर, वितरित किए गए सुरक्षा चश्मे

Related Articles

हिन्दी English