बागेश्वर : कपकोट के भानी-हरसिंग्याबगड़ मोटर मार्ग और सौंग-मुनार का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे विधायक सुरेश गड़िया

बागेश्वर : रविवार को कपकोट विधायक सुरेश गड़िया पहुंचे आपदा ग्रस्त इलाके में. स्थलीय निरिक्षण करने. कई जगहों पर सडक पर मलवा आया हुआ था. लोगों को आवा जाही में समस्या हो रही है. लेकिन यह अच्छी बात है जन प्रतिनिधि खुद क्षेत्र में है. इस अवसर पर गड़िया ने कहा,” आज अपने विधानसभा क्षेत्र कपकोट के भानी-हरसिंग्याबगड़ मोटर मार्ग और सौंग-मुनार का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुक़सान और अवरुद्ध मोटर मार्ग को यातायात के सुचारू संचालन के लिए तत्काल खोलने के लिए निर्देशित किया साथ ही विभागीय अधिकारियों से आपदा के दौरान हुए नुकसान व मरम्मत कार्यों को जनहित के लिए तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए एवं मरम्मत कार्यों के आगणन गठित करने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा , निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भुवन गढ़िया , भगवत गढ़िया , आनंद मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।