विधायक प्रेमचंद ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के समीप नाली एवं चाहरदीवारी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश: क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैंबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के समीप नाली एवं चाहरदीवारी के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस दीवार के बनने से अराजकतत्वों के प्रवेश पर रोक लग जाएगी और दीवार पर भित्ती चित्रों में उत्तराखंड की संस्कृति, धार्मिक स्थल और योगनगरी की छठा दिखाई देगी। शुक्रवार को नाली व दीवार के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए डा. अग्रवाल ने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य एक करोड़ 89 लाख 84 हजार रूपये की लागत से पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि इस दीवार पर भित्ती चित्रों में उत्तराखंड के चारधाम, लोक संस्कृति, धार्मिक स्थल की छठा दिखाई देगी।
डा. अग्रवाल ने कहा कि उनकी विधानसभा की जनता ही उनका परिवार है और परिवार की समस्याओं के निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि उनकी विधायकी के 18 वर्षों में ग्रामीण से लेकर नगरीय क्षेत्रों में विकास के सभी कार्यों को बखूबी किया गया, जो आज भी गतिमान है।डा. अग्रवाल ने कहा कि विकास कार्यों के लिये कभी भी धन की कमी आड़े नहीं आने देंगे। कहा कि अपने विधायकी के शेष कार्यकाल में पूरा समय जनता के बीच बिताएंगे। जनता की सभी समस्याओं के लिये कार्य करेंगे। साथ ही विकास को समर्पित हर वह कार्य करेंगे जो जनता के हित में हो। इस अवसर पर मेयर शंभू पासवान, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तड़ियाल, कविता शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता चेतन शर्मा, राजेन्द्र बिजलवाल, प्राचार्य महावीर रावत, अधिशासी अभियंता एमडीडीए सुनील कुमार, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, पार्षद रीना शर्मा, आशू डंग, सोनू प्रभाकर, मनोज ध्यानी, अजय दास, शिव कुमार गौतम, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल, दीपक बिष्ट, रेहा संजय ध्यानी, देवदत्त शर्मा, निवेदिता सरकार, सोनू पांडेय, राजेंद्र बिजल्वाण, एकांत गोयल, सुमित तिवाड़ी, संजीव सिलस्वाल, शिवम टुटेजा, सुजीत यादव, राधे जाटव,   आदि उपस्थित रहे।
————————-
कार्यक्रम के लिए प्राचार्य ने किया आभार ब्यक्त-
महाविद्यालय में 46 करोड़ की लागत से हुए कार्य जिनमें 05 करोड़ से सौंदर्यीकरण, 25 करोड़ से, गेस्ट हाउस, शैक्षणिक भवन, 21 करोड़ से परीक्षा भवन आदि के लिए प्राचार्य महावीर रावत ने डॉ अग्रवाल का आभार प्रकट किया।

Related Articles

हिन्दी English