गंगोत्री विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने नवनिर्मित कक्षाओं का उद्घाटन किया

ऋषिकेश: ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को निरंतर गति प्रदान करते हुए विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा आज गंगोत्री विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज, सुमन विहार, बापूग्राम, ऋषिकेश में नवनिर्मित कक्षाओं का उद्घाटन किया गया। यह निर्माण कार्य विधायक निधि से स्वीकृत 5 लाख रुपये की लागत से पूर्ण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं क्षेत्रवासियों ने विधायक जी का गर्मजोशी से स्वागत किया ओर विधायक जी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर करती है। विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विद्यालयों में आधारभूत संरचना को मजबूत करना आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का आधार है. उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। डॉ. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और समाज व देश निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।विद्यालय प्रबंधन ने विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई कक्षाओं से विद्यार्थियों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी और शैक्षिक गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
इस निर्माण कार्य का दायित्व विकास खंड डोईवाला, देहरादून के माध्यम से पूरा किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय संचालक बंशीधर पोखरियाल, सहसंचालक निधि पोखरियाल, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ,प्रबंधक गोविंद राम पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, अध्यापक राम प्रसाद उनियाल , प्रबोध उनियाल,स्थानीय पार्षद मुस्कान चौधरी, मंडल महामंत्री पुनीता भंडारी, और मंडल मंत्री अनिल भगवाधारी , पूनम डोभाल, पिंकी धस्माना आदि उपस्थित रहे।



